पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद से बीजेपी लगातार झटके झेल रही है। राज्य में नेताओं और विधायकों का बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल होने का सिलसिला लगतार जारी है। बीजेपी छोड़ टीएमसी में वापसी करने वाले सदस्यों में एक और नाम जुड़ गया है। विधायक सुमन रॉय बीजेपी छोड़ शनिवार को टीएमसी में शामिल हो गए हैं।
सुमन रॉय को टीएमसी की सदस्यता दिलवाने वाले पार्थ चटर्जी ने बताया कि कालियागंज से बीजेपी विधायक सुमन रॉय बंगाल और उत्तर बंगाल के विकास के लिए हमसे जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बंगाल की संस्कृति और विरासत को अक्षुण्ण रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व सहयोगी को पुनः शामिल करने के लिए पार्टी के महासचिव के तौर पर यहां आया हूं।
टीएमसी में शामिल होने के बाद सुमन रॉय ने कहा कि मैं TMCP का स्टूडेंट था। बीजेपी में शामिल हुआ और टिकट लेकर उनके लिए जीत दर्ज जरुर की, किन्तु मेरा दिल टीएमसी में ही था। लोगों ने टीएमसी को 213 सीटों पर आशीर्वाद दिया है। हमारे नेता, उत्तर बंगाल और बंगाल के विकास के लिए काफी कार्य कर रहे हैं।
दलबदल के जारी घटनाक्रम के बीच बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर आरोप लगा रही है कि उनकी सरकार विधायकों और कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर दलबदल करवा रही है। बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले सुमन रॉय पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे और उन्होंने चुनाव से पहले बीजेपी की सदस्यता ली थी।