पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के आज परिणाम आने वाले है वोटो की मतगणना जारी है बताया जा रहा है कि टीएमसी सबसे आगे चल रही है। टीएमसी 681 पंचायत सीटों से आगे चल रही है। लेकिन मतगणना के बीच जगह जगह से अशांति की खबर आ रही है। बता दें दिनहाटा, हावड़ा, बशीरहाट, कूचबिहार, मालदा, दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न मतगणना केंद्रों पर अशांति की खबर आ रही है।
फकीरचांद कॉलेज में हुई बमबारी
हालात कुछ इस कदर है कि हावड़ा में फकीरचांद कॉलेज के सामने विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों पर बम मारे जाने गए है। इस तरह के आरोप सुवेंदु अधिकारी की तरफ से लगाए जा रहे है। उनका ये भी आरोप है कि कटवा में भाजपा एजेंटों को मतगणना केंद्र में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।
टीएमसी ने हावड़ा के मतगणना केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश की
वहीं टीएमसी ने हावड़ा के सांकराइल में मतगणना केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल रानीगंज में मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों के साथ बैठीं। बताया जा रहा है कि गायघाटा में मतगणना केंद्र के बाहर हजारों लोग इकट्ठा हुए है।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया वहीं, मालदा में काउंटिंग सेंटर के सामने भीड़ पर पुलिस और सेना ने लाठीचार्ज किया। समशेरगंज के जयकृष्णपुर एबीएस विद्यापीठ के मतगणना केंद्र में पत्रकारों को प्रवेश करने से रोका जा रहा है । राजारहाट शिक्षा निकेतन हाई स्कूल सेंटर पर मतगणना शुरू हुई है।
उपद्रवियों ने सड़क जाम किया
वहीं सीपीएम कार्यकर्ता-समर्थक बीरभूम के नानूर स्थित मतगणना केंद्र की ओर जा रहे थे। आरोप है कि उस वक्त तृणमूल के उपद्रवियों ने सड़क जाम कर उन्हें जाने से रोक दिया गया है। सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने किरनाहार बस स्टैंड पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी और विरोध प्रदर्शन किया। डायमंड हार्बर में फकीर चंद कॉलेज के सामने बम विस्फोट हुआ।
मतगणना में आगे चल रही टीएमसी
इन सबके बीच बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 3058 सीटों पर टीएमसी आगे है। उसने 10 सीटों पर जीत भी दर्ज कर ली है। वहीं, भाजपा ने 151, माकपा 131, कांग्रेस 19 और अन्य 123 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जैसे जैसे अपडेट सामने आ रहै है वैसे वैसे हम आप तक अपडेट पहुंचा रहे है । पश्चिम बंगाल के परिणाम को जानने के लिए आप जुड़े रहिए पंजाब केसरी के साथ।