West Bengal News: ममता बनर्जी बोलीं- धार्मिक उत्सव के दौरान भीषण गर्मी से तीन श्रद्धालुओं की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Bengal News: ममता बनर्जी बोलीं- धार्मिक उत्सव के दौरान भीषण गर्मी से तीन श्रद्धालुओं की मौत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में एक धार्मिक सभा में गर्मी और उमस के कारण तीन बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। बनर्जी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा…. 
1655030468 nnnnnn
 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, ”पानीहाटी के इस्कॉन मंदिर में दंड महोत्सव में गर्मी और उमस के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत के बारे में सुनकर व्यथित हूं। पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, सभी सहायता प्रदान की जा रही है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।” बैरकपुर आयुक्तालय के संयुक्त पुलिस आयुक्त ध्रुबज्योति डे ने कहा कि पानीहाटी स्थित हुगली नदी के किनारे एक मंदिर में ‘दोई-चिरे मेला’ के दौरान भीड़ के मध्य गर्मी के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद तीन लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पानीहाटी नगर पालिका के अध्यक्ष ने किया दावा
 अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्री चैतन्यदेव के पुरी से नवद्वीप स्थित निवास के रास्ते में यहां आगमन को चिह्नित करने के लिए इस दिन हर साल बड़ी संख्या में लोग पानीहाटी में इकट्ठा होते हैं। पानीहाटी नगर पालिका के अध्यक्ष मोलॉय रॉय ने दावा किया कि दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हुई है। डे ने बताया, मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का एक दल फिलहाल मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।