West Bengal: बंगाल में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, CM ममता बनर्जी ने जताई चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Bengal: बंगाल में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, CM ममता बनर्जी ने जताई चिंता

देश के कई राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे है। बता दें पश्चिम बंगाल में

देश के कई राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे है। बता दें पश्चिम बंगाल में भी लगातार डेंगू के मामले बढ़ने लगे है और अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में 26 जुलाई तक डेंगू के कारण आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 4,401 इससे संक्रमित हुए हैं।उन्होंने डेंगू के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता भी प्रकट की।
पंचायतें चुनाव के बाद बोर्ड का गठन नहीं कर सकी 
आपको बता दें बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि इस साल डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि पंचायतें स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पायीं। उन्होंने कहा कि पंचायतें चुनाव के बाद बोर्ड का गठन नहीं कर सकी हैं।उन्होंने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज न किये जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
बनर्जी ने कहा कि डेंगू के खिलाफ लड़ाई बाधित हो रही है
इसके साथ सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि डेंगू के खिलाफ लड़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने निजी अस्पतालों से पैसों की चिंता किये बगैर मरीजों का उपचार करने को कहा है।बनर्जी ने कहा कि यदि अस्पताल स्वास्थ्य कार्ड स्वीकार करने से मना करता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले उत्तरी 24 परगना और नादिया जिलों से आ रहे हैं।इस बीच भाजपा के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय से सदन में डेंगू के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए समय देने का अनुरोध किया, लेकिन जब उनका अनुरोध खारिज कर दिया गया तो उन्होंने सदन से बहिर्गमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।