पश्चिम बंगाल की CM ममता ने कविता के जरिए किया JNU घटना का विरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल की CM ममता ने कविता के जरिए किया JNU घटना का विरोध

वह पिछले कुछ सप्ताह से सीएए एवं एनआरसी के विरोध में कई रैलियों का नेतृत्व कर चुकी हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना को लेकर कविता के जरिए लोगों से ‘गोरजे ओठो (गरज उठो) का आह्वान किया है। तृणमूल नेता ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर ‘गरज उठो’ कविता के जरिए जेएनयू घटना पर विरोध जताया। 
इससे पहले भी ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध कविताओं के जरिए कर चुकी हैं। वह पिछले कुछ सप्ताह से सीएए एवं एनआरसी के विरोध में कई रैलियों का नेतृत्व कर चुकी हैं या उनमें भाग ले चुकी हैं। 

JNU बवाल पर बोले राज्यपाल धनखड़-शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा बर्दाश्त नहीं

इससे पहले उन्होंने ‘अधिकार’ और ‘नागरिक’ नाम से भी दो कविताओं की रचना की थी। सीएए और एनआरसी के विरोध को लेकर जारी अपने अभियान के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘आम लोग कभी भी केंद्र के निर्णयों को स्वीकार नहीं करेंगे तथा सीएए और एनआरसी को लागू करने के किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देंगे। सभी लोग एकजुट रहेंगे।’’ 
उन्होंने कहा,‘‘बंगाल में सभी धर्मों के लोग सौहार्द के साथ रहते हैं। हम उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे। हम सीएए एवं एनआरसी को वापस लेने तक आंदोलन जारी रखेंगे।’’ तृणमूल सुप्रीमो ने कहा,‘‘हम सभी नागरिक हैं। हम सभी सछ्वाव और शांति से रहते हैं। यह शर्मनाक है कि एनपीआर, एनआरसी और सीएए के नाम पर हमें आजादी के 73 साल बाद फिर से अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कहा जाता है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।