पश्चिम बंगाल : BJP सांसद अर्जुन सिंह को मिली 'Z' कैटेगरी की सिक्योरिटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल : BJP सांसद अर्जुन सिंह को मिली ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी

सीआईएसएफ ने मंगलवार से नेता को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले तक अर्जुन सिंह

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना स्थित बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर एक हफ्ते में दो बार हुए हमले को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। गृह मंत्रालय ने बीजेपी सांसद को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने 13 सितंबर को आदेश जारी किया था।
सीआईएसएफ ने मंगलवार से नेता को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले तक अर्जुन सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था मिल रही थी। मंगलवार को अर्जुन सिंह के घर के पास बमबारी हुई थी। एक सप्ताह में यह दूसरी बार था जब अर्जुन सिंह के घर के पास बम फेंके गए।
1631706995 arjun
खुद पर हुए हमलों के पीछे अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था। वहीं टीएमसी ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि बीजेपी सांसद अपने घर के बाहर विस्फोटों के लिए किसी न किसी तरह से जिम्मेदार हैं। टीएमसी ने कहा कि बीजेपी सांसद ने खुद अपने घर पर हमला कराया है ताकि राजनीतिक तौर पर चर्चा में बने रह सकें।
बता दें कि मंगलवार सुबह अर्जुन सिंह के घर के पास दो देसी बम फटे थे। हालांकि कोई घटना में घायल नहीं हुआ। इससे पहले भी सितंबर के पहले सप्ताह में अर्जुन सिंह के घर के पास बम फेंके गए थे। इसी के बाद अर्जुन सिंह ने घर के आसपास लगभग 165 सीसीटीवी लगवाए थे। मंगलवार की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई थी। हालांकि मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।