पश्चिम बंगाल: ममता सरकार को जोरदार झटका! तृणमूल कांग्रेस के नेता पवन के. वर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार को जोरदार झटका! तृणमूल कांग्रेस के नेता पवन के. वर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता पवन के. वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की राजनीति में सियासी घमासान की अहाट शुरू हो चुकी हैं, बताया जा रहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)  को अहम झटका लगा गया हैं। जानकारी के मुताबिक टीएमसी नेता पवन के. वर्मा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया हैं।  
पवन कुमार ने ट्वीट करके कहा…. 
1660299527 screenshot 1
नीतीश कुमार के महागठबंधन में लौटने और बिहार में एक नई सरकार बनाने के कुछ दिन बाद वर्मा ने इस्तीफा दिया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन टूट गया है। वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं। आप सभी को शुभकामनाएं।’’
वर्मा और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2020 में…..
मिली जानकारी के मुताबिक   जद (यू) के पूर्व सांसद वर्मा पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। उन्होंने कहा था कि विपक्ष को मजबूत करने के लिए काम करना समय की जरूरत है।वर्मा और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2020 में जद (यू) से उस वक्त निष्कासित कर दिया गया था, जब उन्होंने विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का खुलकर विरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।