नंदीग्राम में बोलीं ममता- BJP को राजनीतिक रूप से दफन कर पश्चिम बंगाल से करना है बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नंदीग्राम में बोलीं ममता- BJP को राजनीतिक रूप से दफन कर पश्चिम बंगाल से करना है बाहर

पूर्व मेदिनीपुर जिले की इस प्रतिष्ठित सीट पर जबरदस्त प्रचार चल रहा है। नंदीग्राम के रण में शुभेंदु

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल करना अब BJP बनाम TMC की लड़ाई नहीं रह गई है, ये ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी की व्यक्तिगत लड़ाई बन गई है। पूर्व मेदिनीपुर जिले की इस प्रतिष्ठित सीट पर जबरदस्त प्रचार चल रहा है। नंदीग्राम के रण में शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पदयात्रा निकाली।
पदयात्रा के बाद जनता को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, याद रखें, अगर मैंने एक बार नंदीग्राम में प्रवेश किया, तो मैं नहीं छोडूंगी। नंदीग्राम मेरी जगह है, मैं यहां रहूंगी। मैं किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती थी, लेकिन मैंने इस स्थान की माताओं और बहनों को अपना सम्मान देने के लिए नंदीग्राम चुना है। नंदीग्राम आंदोलन को सलाम करने के लिए, मैंने सिंगूर पर नंदीग्राम चुना।

ममता ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया, जनता से मिल रही है उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रिया : धर्मेंद्र प्रधान

बीजेपी पर बरसते हुए उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक रूप से दफन करना और नंदीग्राम और पश्चिम बंगाल से उन्हें बाहर करना। मतदाताओं से टीएमसी को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, चुनाव के दौरान अपने वोट शांति से डाले। ध्यान रहे, “कूल कूल तृणमूल, ठंडा ठंडा कूल कूल, वोट पाबे जोड़ा फूल” अपने दिमाग को 48 घंटे तक ठंडा रखें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान का प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. चुनाव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया था कि वो ममता बनर्जी को पचास हजार से अधिक वोटों से हराएंगे। वहीं बीते दिनों अमित शाह ने भी कहा था कि बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है और उसकी नींव नंदीग्राम से रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।