पश्चिम बंगाल कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ : सोमेन मित्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ : सोमेन मित्रा

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ है ।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘केंद्र में भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस के टीएमसी से हाथ मिलाने की ‘संभावना’ ने ममता बनर्जी की पार्टी और अन्य दलों के विभिन्न नेताओं को राज्य में कांग्रेस में शामिल होने से रोक दिया है ।’’

तृकां और भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग 2000 कार्यकर्ता ‘सांप्रदायिकता के उदय’ के खिलाफ संघर्ष के लिए गुरूवार को कांग्रेस में शामिल हो गए । सोमेन की टिप्पणी इसके बाद आयी है।

प्रधानमंत्री पर ट्रंप की टिप्पणी अस्वीकार्य, भारत को उपदेश की जरूरत नहीं : कांग्रेस 

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम उन्हें (कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक लोगों को) बताना चाहते हैं कि इस आशंका का कोई आधार नहीं है, क्योंकि बंगाल कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन करने के खिलाफ है । हमने इससे पार्टी आलाकमान को भी अवगत करा दिया है ।’’

सोमेन ने कहा, ‘‘तृकां और भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता हमारे संपर्क में हैं और कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि वह राज्य में सत्तारूढ़ दल और भाजपा के कुशासन और संप्रदायिकता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वे दुविधा में हैं क्योंकि वे आशंकित हैं और यह धारणा है कि लोकसभा चुनाव से पहले या बाद में कांग्रेस तृकां के साथ हाथ मिला सकती है ।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया, ‘‘तृकां, भाजपा और एआईयूडीएफ(तृकां के सहयोगी दल) सहित विभिन्न दलों के लगभग 2000 कार्यकर्ता आज कांग्रेस में शामिल हुए । उन्होंने महसूस किया है कि कांग्रेस की एकमात्र ऐसा मंच है जहां से तृकां और भाजपा के खिलाफ लड़ा जा सकता है ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।