West Bengal: भ्रष्टाचार के देवता पार्थ चटर्जी पर सियासत तेज! महिला ने फेंकी चप्पल, कही यह बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Bengal: भ्रष्टाचार के देवता पार्थ चटर्जी पर सियासत तेज! महिला ने फेंकी चप्पल, कही यह बड़ी बात

पार्थ चटर्जी जांच कराने के लिए अस्पताल में गए तो एक महिला ने उन पर चप्प्ल फेंक दी

पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों काले बादल छाए हुए हैं। क्योंकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में रहे मंत्री पार्थ चटर्जी इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। पार्थ चटर्जी में मंगलवार को दिन अस्पताल में जांच कराने ले जाने पर आक्सिमक एक महिला ने उन पर चप्पल फेंक दी। जिससे की संदेहशील वातावरण उत्तपन्न हो गया ।
ईडी की छापेमारी पर……. बवाल 
पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती घोटाले के केंद्र में रहे राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके नहीं हैं, और समय बताएगा कि उनके खिलाफ ‘‘साजिश’’ में कौन लोग शामिल हैं।
1659436088 ddddd
करोड़ों रूपये की संपत्ति को लेकर बोले पार्थ
मामले में गिरफ्तार किये गए चटर्जी को चिकित्सीय जांच के लिए जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। वहां वाहन से उनके उतरने के बाद जब पत्रकारों ने घोटाले के संबंध में उनसे सवाल किया तो चटर्जी ने कहा, ‘‘रुपये (बरामद की गई रकम) मेरे नहीं हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या किसी ने उनके खिलाफ साजिश की है, उन्होंने कहा, ‘‘समय आने पर आपको पता चल जाएगा।’’ बाद में अस्पताल से बाहर निकलने पर चटर्जी ने एक बार फिर से कहा कि रुपये उनके नहीं हैं और वह ‘‘इस तरह के लेनदेन में कभी शामिल नहीं रहे हैं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।