जांबाज के स्वागत में आतिशबाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जांबाज के स्वागत में आतिशबाजी

इस मौके पर सभासद पुष्पा पडियार ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जो कार्रवाई

मसूरी : छावनी क्षेत्र के मलिंगार की महिलाओं ने भारतीय वायुसेना के जांबाज अभिनंदन की रिहाई पर खुशियां मनाई। मलिंगार चैक पर भारत माता की जय, स्वागत है भई स्वागत है अभिनंदन का स्वागत है, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ आतिशबाजी की व मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई। बड़ी संख्या में छावनी क्षेत्र मलिंगार की महिलाएं छावनी सभासद पुष्पा पडियार के नेतृत्व में एकत्र हुई और मलिंगार चैक पर भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलेट अभिनंदन वर्धमान के रिहा होने पर खुशियां मनाई, व आतिशबाजी की व मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर महिलाओं ने अभिनंदन वर्धमान के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।

जिसमें स्वागत है भई स्वागत है अभिनंदन का स्वागत है, भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगाये व एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर सभासद पुष्पा पडियार ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जो कार्रवाई की उसके लिए पूरे देश में उत्साह का माहौल बना रहा। लेकिन जब पता चला कि पाकिस्तान में हमारे एक जांबाज पायलेट को गिरफतार कर लिया तो पूरे देश ने दुःख व्यक्त किया।

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी व भारतीय सेना को खुली छूट देने की घोषणा सहित पूरे विश्व के दबाब के बाद पाकिस्तान को झुकना पड़ा व अभिनंदन को रिहा करने का निर्णय करना पड़ा। उनके रिहा होने की सूचना से पूरे देश में खुशी का माहौल है और यहां पर भी महिलाएं खुश हैं व अपनेे वीर सपूत पर गर्ब महसूस कर रहे है। इसी कड़ी में यहां पर आतिशबाजी की गई व मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर आरएसएस से जुडी सुश्री प्रमिला पंवार ने कहा भारत को हमेशा से ही अपने वीरों पर गर्व रहता है यहीं कारण है कि जब वे सीमा पर जाते हैं तो तिलक किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भविष्य में आंतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता व फिर ऐसा दुस्साहस करता है तो अबकी बार पाकिस्तान का नक्शे पर नाम नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत को अपने जवानों पर पूरा भरोसा है तथा पूरा देश उनके साथ खड़ा है। अभिनंदन देश को हीरो है उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और इस बड़ी जीत से सभी खुश हैं, इसीलिए यहां आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर रेखा सिंह, दमयंती पडियार, पमिता, प्रभा, अमरावती नौटियाल, सौला देवी, माया बुटोला, उर्मिला, विनीता, माया सक्सेना, गुड़िया, अनीता, सुरो देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाआंे सहित पुरूष भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।