Weather: IMD का अलर्ट- 5 दिनों में कर्नाटक में होगी बारिश, जारी किया Yellow Alert - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather: IMD का अलर्ट- 5 दिनों में कर्नाटक में होगी बारिश, जारी किया yellow alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को एक पूर्वानुमान में कहा कि कर्नाटक में अगले पांच दिनों

देश के कई राज्यों में मौसम में फैरबदल देखनों को मिल रहा था और बारिश आने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । लेकिन यह बदलाव ज्यादा समय तक देखने को नहीं मिला और फिर गर्मी ने दस्तक दे दीथी। वहीं, भारतीए मौसम विबाग(IMD) ने आज यह स्पष्ट कर दिया कि अगामी समये में कर्नाटक में आने वाले पांच दिनों में भारी बारिश देखनों को मिल सकती है, और इसके साथ-साथ कई जिलों में यलों अलर्ट देखनों को भी देखा जा सकता है।  
Rain Alert Weather Updates Yellow alert by Meteorological Department rain  will continue in Bihar-UP - India Hindi News - Rain Alert: दो राज्यों के  लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट,
IMD ने कहा कि इन जिलों में भारी बारिश होगी 
बताया जा रहा कि बेंगलुरू में आने वाले समय में बारिश देखनों को मिल सकती है और वहीं, IMD ने पूर्ण रूप से स्पष्ट किया कि कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसमें  चामराजनगर, चिक्कमगलुरु, हसन, कोडागु, बेंगलुरु ग्रामीण, चित्रदुर्ग, हसन, शिवमोग्गा, तुमकुरु जैसे कई जिले सम्मिलत है। 
Karnataka Weather: भारी बारिश से कर्नाटक बेहाल, अब तक 9 लोगों की मौत, 5  दिनों के लिए Yellow Alert जारी | Weather: Karnataka suffering due to heavy  rains, 9 people lost their
मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना तो घोषित कर दी है लेकिन कुछ जिलों में यह संभावना व्यक्त की है कि इसमें बारिश देर से देखनो को मिलेगी इसलिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया । इसमें दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, चामराजनगर, कोडागु, शिवमोग्गा, बेलगावी, हावेरी, बागलकोट, कालाबुरागी, कोप्पल और बल्लारी सम्मिलत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।