उत्तराखंड में मौसम का कहर : 2 दिनों से नहीं रुक रही बारिश और बर्फबारी, जन-जीवन प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड में मौसम का कहर : 2 दिनों से नहीं रुक रही बारिश और बर्फबारी, जन-जीवन प्रभावित

उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। शनिवार शाम से बारिश लगातार जारी है, रविवार को भी बारिश हो रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, तो मैदानी इलाकों में तेज बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ पर मुसीबत ला दी है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई हाइवे और सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है।

भारी बर्फबारी के चलते सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

चकराता में बर्फबारी के कारण लग रहा है जैसे चारोंं ओर सफेद चादर बिछ गई हो, तो रामनगर में बारिश के दौरान जमकर ओले गिरे। देहरादून में अब भी तेज बारिश जारी है, जिसने ठंड बढ़ा दी है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में बारिश होने से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। शनिवार सुबह से मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में पागलनाला के पास पहाड़ों से टूटकर बड़े-बड़े पत्‍थर आ जाने से वहनों की आवाजाही बंद है। देहरादून में राष्ट्रीय राजमार्ग- 70ए त्यूनी-चकराता में किलोमीटर 45 से 82 तक बर्फबारी के कारण यातायात बाधित है। इसी तरह उत्तरकाशी जिले में झाला से गंगोत्री तक भारी बर्फबारी के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध है। इन सभी मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इस अवधि के दौरान आम जनता से सतर्क रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।