अगामी समये में क्रिसमस उत्सव को लेकर सभी समुदायो में काफी उत्साह दिखने को मिल रहा है। जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल वाला ऐसा राज्य है.. जहां पर धर्म के नाम राजनीति नहीं होता है और ना ही धार्मिक पहचान के आधार पर बंटे हुए है।
ममता ने क्रिसमस को लेकर कही यह बात
मिली जानकारी के मुताबिक पार्क स्ट्रीट में कोलकाता क्रिसमस उत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बंगाल एक ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां लोग विभिन्न धर्मों का पालन करने के साथ विभिन्न त्योहारों के दौरान जश्न मनाने के लिए एक साथ आएं।
बंगाल में धर्म की राजनीति नहीं होती- ममता बनर्जी
बनर्जी ने कहा, ‘‘बंगाल में हम लोगों को बांटते नहीं, बल्कि जोड़ते हैं। हर साल की तरह पूरे राज्य में झाड़ग्राम से लेकर बंडेल तक हर जिले में क्रिसमस मनाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आएं बंगाल को एक ऐसी जगह बनाएं, जहां लोग विभिन्न धर्मों का पालन करते हुए अपने त्योहार एक साथ मनाएं।’’