Wayanad Landslide: बंगाल के राज्यपाल राहत कार्यों का जायजा लेने कालीकट पहुंचे
Girl in a jacket

वायनाड भूस्खलन: बंगाल के राज्यपाल राहत कार्यों का जायजा लेने कालीकट पहुंचे

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस वायनाड में जारी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए मंगलवार रात केरल के कालीकट पहुंचे जहां भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 123 लोगों की मौत हो गई और 128 अन्य घायल हुए हैं। राजभवन ने यहां यह जानकारी दी।

राजभवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि बोस ने बचाव कार्यों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। इसने कहा, ‘‘राज्यपाल बोस वायनाड पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित मेप्पाडी जाने के क्रम में कालीकट हवाई अड्डे पहुंच गए हैं। वह राहत कार्यों में लगीं केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के संपर्क में हैं।’’

बोस (73) केरल के निवासी हैं। वह अस्पतालों और राहत शिविरों का दौरा करेंगे तथा बचाव और राहत कार्यों में भी मदद करेंगे। राजभवन ने कहा, ‘‘वह केरल के मुख्यमंत्री के निकट संपर्क में हैं।’’

वहीं इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने एक ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज (मंगलवार) तड़के वायनाड में जब दुखद आपदा आई, तब भारतीय सशस्त्र बलों ने तुरंत कार्रवाई की और बचाव कार्य शुरू करने के लिए 300 सैन्य कर्मियों को भेजा। दिन भर में बचाव व राहत प्रयासों में सहायता के लिए सेना, नौसेना की टीमों और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गईं।”

उन्होंने कहा, “सभी संभव प्रयास जारी हैं। अतिरिक्त सैनिक, भारी मशीनें, खोजी कुत्तों की टीम और अन्य आवश्यक राहत सामग्री को त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और दिल्ली से सेवा विमानों द्वारा पहुंचाया जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।