ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर कम हुआ, कई घाट अभी भी जलमग्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर कम हुआ, कई घाट अभी भी जलमग्न

कुदरत कहर इस मानसून जमकर भारत के राज्यो में बरसा जिससे जान – माल का काफी नुकसान हुआ।

कुदरत कहर इस मानसून जमकर भारत के राज्यो में बरसा जिससे जान – माल का काफी नुकसान हुआ। भारत की राजधानी दिल्ली , पंजाब , हिमाचल और उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश से बहुत बर्बादी हुई लेकिन कुछ दिनों से दिल्ली और पंजाब को छोड़ का उत्तराखंड और हिमाचल में प्रकृति का प्रकोप जारी है।  उत्तराखंड में बारिश के चलते भूस्खलन कई रास्ते बंद हो गए है।  
शिव  मूर्ति आंशिक रूप से नदी में डूबी 
उत्तराखंड के ऋषिकेश से होकर बहने वाली गंगा का जल स्तर पिछले 24 घंटों में कम हो गया है। पिछले चौबीस घंटों में परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा नदी के जल स्तर में गिरावट देखने को मिली है।पवित्र शहर में परमार्थ निकेतन आश्रम के पास भगवान शिव की मूर्ति मंगलवार को आंशिक रूप से नदी में डूब गई। उन्होंने बताया कि आज जलस्तर कम हो गया है और पत्थर की मूर्ति के निचले हिस्से से नीचे पहुंच गया है।
जलमग्न घरों में फंसे 20 लोगों को बचाया
ऋषिकेश में बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है और सोमवार को भारी बारिश के बाद नदी का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर पहुंच गया है। त्रिवेणी घाट भी जलमग्न हो गया है।   ऋषिकेश पुलिस ने पर्यटकों को गंगा घाट पर जाने से रोक दिया और पुलिस ने ऋषिकेश के आमबाग में जलमग्न घरों में फंसे 20 लोगों को बचाया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और ऋषिकेश में गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर की समीक्षा भी की थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।