महंगे कपड़ों के आरोप पर वानखेड़े का मलिक को करारा जवाब- मार्केट जाकर पहले रेट कर लें पता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महंगे कपड़ों के आरोप पर वानखेड़े का मलिक को करारा जवाब- मार्केट जाकर पहले रेट कर लें पता

क्रूज ड्रग केस को लेकर मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी

क्रूज ड्रग केस को लेकर मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक आमने सामने हैं। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच नवाब मलिक के आरोपों से घिरे समीर वानखेड़े ने अपनी सफाई में एनसीएपी नेता पर पलटवार किया है। मलिक ने समीर वानखेड़े पर महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया था जिसके जवाब में वानखेड़े ने कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट जाएं और वहां जाकर कपड़ों को रेट पता कर लें।
एनसीपी नेता को और जानकारी जुटाने की जरुरत हैं
उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता को और जानकारी जुटाने की जरुरत हैं। वानखेड़े ने ये भी दावा किया कि एक ड्रग पेडलर के जरिए उनके परिवार को फंसाने की कोशिश की गई थी। वानखेड़े ने कहा कि “सलमान नाम के एक ड्रग पेडलर ने मेरी बहन को अप्रोच किया था, लेकिन मेरी बहन ने उसका केस नहीं लिया। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि वो एनडीपीएस के केस नहीं देखती है।
पेडलर ने एक बिचौलिए के जरिए हमें ट्रैप करने की कोशिश भी की थी
उन्होंने दावा किया कि इस पेडलर ने एक बिचौलिए के जरिए हमें ट्रैप करने की कोशिश भी की थी। उन्होंने कहा कि उसने एक फर्जी शिकायत इस साल के शुरुआत में मुंबई पुलिस से भी की थी, लेकिन कुछ निकला नहीं। वानखेड़े ने कहा कि सलमान जैसे कई पेडलर के जरिए सिस्टर को, फैमिली को ट्रैप करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि  ये कोशिशें और साजिश बहुत पहले से चल रही है। एनसीबी अफसर ने कहा कि ड्रग माफिया इस सबके पीछे है।
महंगे कपड़े पहनने का आरोप 
बता दें मलिक ने एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े पर हमले तेज करते हुए उन पर करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर रहने वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है।
अगर ऐसा है तो, जब आप (फडणवीस) मुख्यमंत्री थे तो आपने मेरे खिलाफ जांच क्यों नहीं शुरू की
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधते हुए उनके उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मंत्री का अंडरवर्ल्ड से नाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर ऐसा है तो, जब आप (फडणवीस) मुख्यमंत्री थे तो आपने मेरे खिलाफ जांच क्यों नहीं शुरू की ?’’ मलिक ने फडणवीस पर पांच साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल उठाए।
एक ईमानदार और सच्चा अधिकारी इतने महंगे कपड़े कैसे खरीद सकता है?
मलिक द्वारा फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता के एक कथित मादक तस्कर से संबंध होने के दावे के बाद भाजपा नेता ने सोमवार को कहा था कि वह दीपावली के बाद मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों का पर्दाफाश करेंगे। वानखेड़े पर फिर निशाना साधा करते हुए, मलिक ने दावा किया कि अधिकारी एक लाख रुपये की पेंट, 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख रुपये की घड़ियां पहनते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ एक ईमानदार और सच्चा अधिकारी इतने महंगे कपड़े कैसे खरीद सकता है? उन्होंने दूसरे लोगों को गलत तरीके से फंसा कर करोड़ों रुपये की वसूली की है।’’
राजस्व खुफिया विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी के पास काम करने के लिए एक निजी सेना है। मलिक ने यह भी दावा किया कि पिछले 15 दिनों से नवी मुंबई के रायगड़ जिले में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीटी) में मादक पदार्थ के तीन कंटेनर पड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि राजस्व खुफिया विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? जेएनपीटी को नावा शेवा बंदरगाह भी कहा जाता है।

मलिक का फडणवीस पर पलटवार, ‘मुंबई में बिताए जिंदगी के 62 साल, किसी में हिम्मत नहीं कि मुझ पर उठाए उंगली’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।