केरल विधानसभा चुनाव में नक्सल प्रभावी इलाकों में एक घंटा कम होगा मतदान का वक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल विधानसभा चुनाव में नक्सल प्रभावी इलाकों में एक घंटा कम होगा मतदान का वक्त

केरल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी टीका राम

केरल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी टीका राम मीणा ने शनिवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मतदान होगा।हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा लेकिन यह एक घंटे पहले यानी शाम छह बजे समाप्त होगा। मीणा ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राज्य के पलक्कड, मलाप्पुरम, कन्नूर, कोझिकोड एवं वायनाड जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के 298 मतदान केंद्रों की पहचान की है। उन्होंने बताया, ‘‘ राज्य के नक्सल प्रभावित, जोखिम एवं असुरक्षित बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। मीणा ने बताया कि 549 बूथ जोखिम वाले इलाके में हैं जबकि 433 मतदान बूथों की पहचान असुरक्षित के तौर पर की गई है। 
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए 150 कंपनियों की मांग की है जिनमें से 30 कंपनियां पहले ही राज्य में पहुंच चुकी है। मीणा ने बताया कि राज्य में 40,771 मतदान केंद्र हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने रेखांकित किया कि राज्य में 2.67 करोड़ मतदाता है जिनमें से 2.99 लाख मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है और वे पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया, ‘‘ कुल मतदाताओं में 1.37 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 221 ट्रांसजेंडर है। चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान बूथों पर वेबकास्ट किया जाएगा और कोविड-19 संक्रमितों को आखिरी एक घंटे में मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।’’ मीणा ने बताया कि विधानसभा में 90,709 अनिवासी भारतीय मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि 6.21 लाख मतदाताओं की उम्र 80 साल से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।