मतदाताओं को ईवीएम के बारे में किया जागरूक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मतदाताओं को ईवीएम के बारे में किया जागरूक

छिद्दरवाला, माजरीग्रांण्ड, लालतप्पड, बैराज रोड, एम्स ऋषिकेश के आस पास के क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को ईवीएम एवं

देहरादून : लोकसभा चुनाव 2019 मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं स्वीप द्रारा मेरा वोट, मेरी ताकत अभियान के तहत देहरादून जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिसमें मुख्य तौर पर ईवीएम और वीवीपैट के बारे मे जागरूक किया गया। दून वोटर एक्सप्रेस अभियान के रथ चौक-चौराहो और गली-मोहल्ले में जाकर मतदाताओं को 11 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिये आडियो से जागरूक किया जा रहा है।

पहली टीम द्वारा ऋषिकेश के तेल्लीवाला, छिद्दरवाला, माजरीग्रांण्ड, लालतप्पड, बैराज रोड, एम्स ऋषिकेश के आस पास के क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी प्रदान कराई गयी। दूसरी टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्र के तेलपुर चौक, जीवनगढ, कालिन्दी अस्पताल, धर्मावाला, बद्रीपुर, मेहदींपुर, जाटोंवाला, सब्बावाला के वोटरों को मेरा वोट मेरी ताकत के मुहिम के तहत 11 अप्रैल को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। तीसरी टीम द्वारा रेसकोर्स, रेलवे स्टेशन, त्यागी रोड, रेस्ट कैम्प, धर्मपुर डाण्डा एवं नत्थपुर चौक निकट अनेको स्थानों पर जा जा कर हजारों मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही एसजीआरआर काॅलेज मे युवाओं को मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी। चौथी टीम द्वारा कांवली रोड, बसंत विहार, इन्द्रा नगर, सुधोवाला चौक, शहीद द्वार, पंडित वाडी, सीमाद्वार, अनुराग चौक के आस- पास की काॅलोनी में कई स्थानों पर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। पांचवी टीम द्वारा शास्त्री नगर, नेहरू ग्राम, रायपुर चौक, नथ्थुवाला, भगवानदास चौक, गुजरोवाला चौक, गुल्लर घाटी, मियांवाला चौक, नकरौंदा, तुनवाला चौक के निकट हजारो वोटरो को मतदान के दिन मतदान करने लिये प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।