मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे है। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन शुरू हो गई है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दिवाली पर घर जा रहे थे मजदूर
एक रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ का है। कहा जा रहा की नैशनल हाईवे 30 पर तीन गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई थी, जिस वजह से ये हादसा हो गया। पुलिस ने रेसक्यू करके 40 लोगों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि दिवाली के अवसर पर मजदूर सिकंदराबाद से बस में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। उनकी बस कटनी पहुंची थी की वो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
इसी के बाद बस पलट गई। इस दौरान बस के बोनट और आगे की सीट पर बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई। कहा जा रहा कि बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे, जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने रेसक्यू ऑपरेशन करके सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।