पश्चिम बंगाल : PM से केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग करेगी विश्वभारती विश्वविद्यालय संस्थान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल : PM से केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग करेगी विश्वभारती विश्वविद्यालय संस्थान

संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि विश्वभारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने परिसर

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में एक दीवार निर्माण को लेकर हुई हिंसा के बाद अधिकारियों ने परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग करने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय परिसर में हुए हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर संस्थान को बंद करना पड़ा था। 
पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था। विश्वविद्यालय की ‘‘कार्यकारी परिषद ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि परिसर में सुरक्षा मुद्दों से निपटने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जायेगा।’’ 
बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के अनुसार हिंसा के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच संस्थान के एक वरिष्ठ प्राध्यापक ने आरोप लगाया कि बदमाशों के एक समूह ने मंगलवार को उनके घर में तोड़फोड़ की। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष बिप्लव लोहचौधरी ने कहा कि उन्होंने इस सबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है तथा रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इस घटना से उन्हें अवगत कराया है। 
बीरभूम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है। प्राध्यापक ने कहा, ‘‘उन लोगों ने दरवाजा खोल लिया, खिड़कियां तोड़ दी और मुझे गालियां दी। पौष मेला मैदान के चारों तरफ दीवार बनाने के विश्वविद्यालय के निर्णय का समर्थन करने के कारण उन लोगों ने मेरे घर पर हमला किया और अपशब्द कहे।’’ 
विश्वविद्यालय ने कहा था कि इस निर्णय से दाखिला प्रक्रिया, परीक्षायें एवं अन्य आपात कार्य प्रभावित नहीं होंगे। जिला अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तनाव था क्योंकि इस वर्ष के पौष मेला को रद्द करने संबंधी विश्वविद्यालय के फैसले से स्थानीय व्यापारी नाराज थे। तनाव उस समय और बढ़ गया जब सोमवार को मैदान में चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने निर्माण उपकरणों में तोड़फोड़ की और मुख्य द्वार को तोड़ दिया।
राजनितिक दलों ने की हिंसा की निंदा
तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा की निंदा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह मैदान पर किसी भी निर्माण के खिलाफ है और उन्होंने संबंधित पक्षों की एक बैठक बुलाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिये है। हिंसा के समय मौके पर मौजूद रहे तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेश बाउरी ने कहा कि वह पार्टी नेता के रूप में नहीं बल्कि संस्थान के एक पूर्व छात्र के रूप में वहां गये थे। a

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।