सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी के आजकल कई चर्चे हो रहे हैं। पाकिस्तान की सरहदों को लांघकर आई सीमा हैदर ये दावा करती है की वो ग्रेटर नॉएडा में रह रहे सचिन मीणा से बेपनाह मोहब्बत करती है। सोशल मीडिया से लेकर अदालत तक अब सीमा के प्यार की कहानी हर तरफ गूंज रही है। लेकिन इन दोनों के प्यार के किस्सों के बीच एक और नाम है जो काफी चर्चा में आ रहा है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं सचिन मीणा की पड़ोसन मिथिलेश की। जिनका मीडिया के सामने दिया गया एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सचिन को लप्पू और झींगुर बताती हुई नज़र आ रही है।
वकील ने लगाया मिथलेश भाटी पर आरोप
मिथलेश के इस बयान के वजह से सोशल मीडिया पर हर जगह हैशटैग लप्पू सचिन ट्रेंड कर रहा है। मज़ाक बना रहे हैं लेकिन कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। मिथलेश भाटी के इस बयान को लेकर सीमा हैदर के वकील डॉक्टर AP सिंह ने इस महिला पर आरोप लगाया है की वो एक महिला के पति का अपमान कर रही है। वकील ने मिथलेश भाटी पर लीगल एक्शन करने के लिए कहा है। जिसपर वायरल मिथलेश भाटी ने अपने बयानों को लेकर सफाई भी दी है।
मिथलेश भाटी ने दी सफाई
मिथलेश भाटी के सचिन पर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनते जा रहे हैं। बता दें की ये रबूपुरा गाँव की रहने वाली है। जिन्होंने कई मीडिया चैनल्स के सामने अपने दिए गए बयानों को लेकर इंटरव्यू दिया है। डॉ AP सिंह ने कहा है की उन्होंने बॉडी शमिंग की बात कही है। उन्होंने कहा की मिथिलेश पर लीगल एक्शन लिया जाएगा। मिथिलेश भाभी ने भी अपनी सफाई पेश की है उन्होंने कहा है की “उन्होंने किसी का भी अपमान नहीं किया है और ना हीं किसी की शारीरिक एपियरेंस पर कुछ कहा है। मिथिलेश ने आगे कहा लप्पू कहा है तो मुझे भी लप्पी कहा जा रहा है, मैंने तो कहीं भी शिकायत दर्ज नहीं की। में अपने बच्चों के साथ भी ऐसे ही बात करती हूँ।