शुक्रवार को देश में जुमे की नजाज के बाद से ही मुस्लमानों समुदायों ने दंगे भड़काना शुरू कर दिये थे जिसके चलते भारत में 14 राज्यों में दंगों ने एक व्यापक रूप ले लिया था। लेकिन पश्चिम बंगाल में भी नमाज के बाद से ही प्रदर्शनकारियों ने पूरे राज्य में हिंसा का वातावरण फैला दिया । लेकिन दंगों के दो दिन बीत जाने के बीद भी दंगाई शांत नहीं आ रहे हैं। नुपूर शर्मा के विवाद से पेदा हुई चिंगारी ने एक व्यापक रूप ले लिया हैं। इसलिए आज के दिन यानि रविवार को हिंसा के समर्थक लोगों ने नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को पथर बाजी उसको पूरी तरह हानि पहुंचा दी हैं।
नदिया जिले में हिंसा पहुंची चरम पर
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में सड़क जाम करने की कोशिश की और जब पुलिस उन्हें वहां से हटाने का प्रयास करने में लगें तो उनमें से कुछ स्टेशन में घुस गए। दरअसल, पुलिस अधिकारियों की माने तो भीड़ ने प्लेटफॉर्म पर चल रही ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसके कारण लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
टुकड़े- टुकड़े गैंग ने फैलाई दहशत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दंगों का सबसे ज्यादा असर झारखंड की रांची में देखने को मिला था। जिससे की भारी तदाद पर पुलिस बल की तैनाती की गई और कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गई थी जिसकों लेकर मुख्यमंत्री हैमंत सोरेन ने स्पष्ट किया था कि यह दंगे सुनियोजित थे ।