मणिपुर में लगातार हिंसा का दौर जारी है इस बीच आज एक बार फिर से आज मणिपुर में हिंसा देखी गई। यहां गोलीबारी में कम से कम पांच लोग घायल भी हो गए।सेना ने बताया कि हथियारबंद दंगाइयों ने हरओथेल गांव में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी।
स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीका
सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों ने स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि एक अन्य दंगाई भी मारा गया है, लेकिन शव अभी तक नहीं निकाला जा सका है, क्योंकि घटनास्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
सेना के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई
बता दें कि कांगपोकपी में हिंसा के बाद सेना के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। सेना का कहना है कि दंगाई बिना उकसाए गोलीबारी कर रहे हैं, जिसका जवाब दिया गया है।मणिपुर में बीते एक महीने से हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दंगाइयों और सेना के जवाबी हमले में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी कांगपोकपी में गोलीबारी की घटना सामने आई है।