विशाखापट्टनम में LG पॉलिमर के बाहर ग्रामीणों ने मृत लोगों के शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विशाखापट्टनम में LG पॉलिमर के बाहर ग्रामीणों ने मृत लोगों के शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के आर आर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर रसायन संयंत्र परिसर में शनिवार को

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में  एलजी पॉलिमर से हुए गैस रिसाव घटना के बाद कंपनी का विरोध करते हुए यहां के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को  गैस रिसाव की घटना में मृत लोगों के शव रख कर प्रदर्शन किया और संयंत्र को तत्काल बंद करने की मांग की।
गुरुवार तड़के एलजी पॉलिमर केमिकल संयंत्र से जहरीली गैस रिसने से एक बच्चे समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिए थे। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने संयंत्र को अन्यत्र स्थानांतरित करने तथा प्रबंधकों को दंंडित किये जाने की मांग को लेकर नारे लगाये।
प्रदर्शनकारी जब धरना दे रहे थे , उस समय राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) गौतम सवांग और अन्य अधिकारी संयंत्र के भीतर मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने डीजीपी का घेराव करने के लिए संयंत्र के भीतर घुसने का भी प्रयास किया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस और राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल के जवान वहां मौजूद थे।
संयंत्र परिसर में तनाव की स्थिति के बीच कुछ देर बाद डीजीपी और अन्य अधिकारी वहां से चले गये। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तथा उन्हें थाने में रखा है। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने गुप्त रूप से शवों को दफनाने का प्रयास किया , लेकिन उन्होंने उनकी इस कोशिश को रोक दिया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गैस रिसाव के कारण इलाके का पानी भी प्रदूषित हो गया है और अधिकारी उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने एलजी संयंत्र प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उन्हें बचाने अथवा बातचीत के लिए कंपनी का कोई प्रतिनिधि उनके पास नहीं आया है। उन्होंने कहा, “ कंपनी ने बाहरी लोगों को रोजगार दिया है और मौत स्थानीय लोगों की हुई है। जब तक कंपनी को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाता , हम यहां से नहीं उठेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।