मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सेना के विजय दिवस पर लेफ्टिनेंट जनरल मिलन ललित कुमार नायडू ने कहा कि हमारी सेनायें देश और देशवासियों की सुरक्षा का विश्वास है। सेना की उपस्थिति हम सभी को सुरक्षा के प्रति निश्चंतता का भरोसा दिलाती है। इस समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट श्री नायडू ने शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में शामिल सैन्य कार्मिकों का सम्मान करना हर देशवासी के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने विजय दिवस को भारतीय सेनाओं के पराक्रम की स्मृति बताते हुए कहा कि इस युद्ध के दौरान पूरा देश सेना के साथ था क्योंकि सेना हमारी ताकत,हिम्मत और इज्जत हैं। आज की युवा पीढी का लक्ष्य ईमानदारी, वफादारी और देश-भक्ति होना जरूरी है। 47 वर्ष पूर्व हुए भारत-पाक युद्ध के रणबाकुरे बिग्रेडियर भरतदेव ने युद्ध की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान केप्टन राघवेन्द, सिंह कैसे गुमशुदा हुए और अनेक यातनाऐं झेलकर 20 दिसम्बर को सकुशल वापस लौटे। इस दौरान केप्टन के परिवार ने बहुत दुखों का सामना किया और अन्तत: उन्हें जीवित और सुरक्षित पाया।
कार्यक्रम में इस युद्ध के दो वीर योद्धाओं 21 वर्षीय अरूण खेत्रपाल तथा मेजर होशियार सिंह का भी विशेष स्मरण किया गया जिन्होंने विजय या वीरगति के लक्ष्य से इस युद्ध को लड़ और देष रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किये। विजय दिवस पर आज 1971 के युद्ध में शामिल सैन्य कार्मिकों में से भोपाल के ही करीब 300 सैन्य कार्मिक निवास करते हैं जिनमें से उपस्थित एयरवाईज मार्शल एव्ही पेठिया, कर्नल एस कुमार, कर्नल आर के बाबा, बिग्रेडियर एस एन वर्मा, बिग्रेडियर एम एल खन्ना, बिग्रेडियर पी गोस्वामी, कर्नल जेएस भल्ला, एयरकमोडोर आर के पाल, कर्नल जेसी शर्मा, कर्नल ए के खन्ना, कर्नल अषोक खुराना, केप्टन वीपी सिंह, हवलदार भूषण प्रसाद, नायब सूबेदार लाल सिंह, आदि का कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ जयलक्ष्मी आर विनायक ने 1971 के युद्ध पर आधारित एक चलचित्र का प्रदर्षन किया। उपस्थित जनसमुदाय द्वारा 1971 के युद्ध में शहीदों को श्रद्धॉजलि दी गई तथा राष्ट्रगान के साथ विजय दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बिग्रेडियर एस के सिंह डिप्टी जेओसी सब एरिया, मेजर जनरल मुकेश दत्ता एडीजी एनसीसी भोपाल, संचालक सैनिक कल्याण बिग्रेडियर आरएस नौटियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यशवंत कु सिंह, मेजर जनरल अशोक कुमार, कर्नल एससी दीक्षित, राघवेन्द, शर्मा सहित सेवारत, सेवानिवृत्त सैन्यकार्मिक उनके परिवारजन, छब्ब् कैडेट उपस्थित थे।