पार्किंग की व्यवस्था से नाराज पार्षद ने ट्रक के पास खड़े हुए चिकन व्यापारियों के साथ ही मारपीट करना शुरु कर दिया।निगम पार्षद के अलावा वह पर एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था,वो भी वहां पर हो रही मारपीट का समर्थन करता हुआ दिखाई दिया।
वहां पर स्थित अन्य लोगो ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ,परन्तु अभी तक इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई हैं।
मुंबई में शिवसेना पार्षद मिलिंद वैध के द्वारा मांस व्यापारियों के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है ,यह घटना मुंबई रेलवे स्टेशन के पास स्थित माहिम की माछीमार कॉलोनी की है, जहा पर चिकन से लदे वाहनों की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ।
कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के कर्मचारी की बल्ले से पिटाई की थी।
मामला मीडिया में आने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा और रिहाई के बाद बीजेपी अनुशासन समिति ने आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था की अनुशासनहीनता के मामले में बेटा किसी का भी हो उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने आकाश वर्गीय का नाम नहीं लिया था।