Social Media पर केदारनाथ मंदिर का Video Viral , मंदिर समिति ने पुलिस में शिकायत कराई दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Social Media पर केदारनाथ मंदिर का Video Viral , मंदिर समिति ने पुलिस में शिकायत कराई दर्ज

केदारनाथ मंदिर में अपने कुत्ते के साथ बेरोकटोक घूम रहे और भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे स्पर्श

केदारनाथ मंदिर में अपने कुत्ते के साथ बेरोकटोक घूम रहे और भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे स्पर्श करवाकर पूजा कर रहे एक श्रद्धालु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
1652895579 kedarnath temple viral video
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी को दी अपनी शिकायत में कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक वीडियो में एक व्यक्ति अपने कुत्ते को बेरोकटोक मंदिर के बाह्य परिसर में घुमाता तथा मंदिर के बाहर भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे ले जा कर स्पर्श करवाकर पूजा अर्चना करता दिख रहा है।
शिकायत में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।