हैदराबाद : कुछ लोग यह साबित कर देते हैं कि मानवता अभी ख़त्म नहीं हुई है। यह बात साबित की है हैदराबाद पुलिस के इंस्पेक्टर महेश ने. हैदराबाद में एक सर्किल इंस्पेक्टर महेश कार दुर्घटना में घायल एक 7 साल के बच्चे की जान बचाकर उसके परिवार के लिए मसीहा बन गए।
Circle Inspector Mahesh saved life of a 7-year-old boy who was hit by a car in Cyberabad by immediately taking him to the hospital in his patrol vehicle; the policeman also made the payment for boy’s treatment as his parents weren’t in position to pay bill #Hyderabad (02.02.18) pic.twitter.com/JXq8EDKexH
— ANI (@ANI) February 4, 2018
खुद बच्चे को अस्पताल ले गया इंस्पेक्टर
कार दुर्घटना में घायल हुए इस 7 साल के बच्चे को ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर महेश ने तुरंत गोद में उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया. यहीं नहीं पीड़ित बच्चे के माता-पिता की आर्थिक स्थिति को भांपकर इंस्पेक्टर महेश ने ही अस्पताल का खर्च भी खुद उठाया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी एक वीडियो में साफ तौर पर इंस्पेक्टर महेश बच्चे को गोद में उठा कर अस्पताल में ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। यह घटना बीते शुक्रवार (2 फरवरी 2018) की है।
#WATCH Circle Inspector Mahesh taking the injured boy inside the hospital in Cyberabad #Hyderabad (02.02.18) pic.twitter.com/7Dz3TPyCkX
— ANI (@ANI) February 4, 2018
बता दें कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस से जुड़ी एक ऐसी ख़बर सामने आई थी, जिसने पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता से रुबरु कराया था। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तीन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर एक युवक को मरने के लिए छोड़ दिया और मदद का हाथ आगे सिर्फ इसीलिए नहीं बढ़ाया कि दुर्घटनाग्रस्त युवक को बचाने के लिए उसे कार में ले जाने पर खून से पेट्रोलिंग गाड़ी खराब हो जाती। इस घटना के मीडिया रिपोर्ट्स में आने के बाद काफी निंदा हुई थी और बाद में इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे