महिला विरोधी हिंसा से निपटने के लिये आंध्र प्रदेश सरकार की उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ने प्रशंसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला विरोधी हिंसा से निपटने के लिये आंध्र प्रदेश सरकार की उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ने प्रशंसा

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराधों के मामले की सुनवाई महज

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराधों के मामले की सुनवाई महज 21 दिन में पूरी कर दोषियों को सजा देने का कानून बनाने के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए इसे समय की जरूरत बताया है।
नायडू ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि आंध्र प्रदेश विधानसभा ने सर्वसम्मति से ‘आंध्र प्रदेश दिशा अधिनियम’ पारित कर दिया। इससे महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की जांच और अदालती कार्यवाही को पूरा करने में तेजी आयेगी।’’ 

कानपुर : नमामि गंगे की बैठक के बाद PM मोदी ने नाव पर बैठकर गंगा की सफाई का लिया जायजा

उल्लेखनीय है कि राज्य की विधानसभा ने महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा के मामलों की पुलिस और अदालती जांच 21 दिन में पूरी कर दोषियों को सजा देने के प्रावधान वाला ‘एपी दिशा अधिनियम’ शुक्रवार को पारित कर दिया। हाल ही में हैदराबाद में एक महिला डाक्टर की सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या करने के मामले के बाद आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार ने विधानसभा सभा में यह विधेयक पेश किया था। 
नायडू ने आंध्र प्रदेश सरकार की इस पहल को सराहनीय बताते हुये कहा, ‘‘अगर यह कानून ठीक ढंग से पारित किया गया तो इससे बलात्कार पीड़िताओं को समय से न्याय मिल सकेगा, यही समय की मांग है। मैं काम के लिए आंध्र प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।