नए परिवहन कानून के विरोध में आज वाहनों का चक्का जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए परिवहन कानून के विरोध में आज वाहनों का चक्का जाम

उत्तराखंड राज्य में नया कानून पूरी तरह अव्यवहारिक है। राज्य में आल वेदर रोड तथा ऋषिकेश करणप्रयाग रोड

ऋषिकेश : उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये संशोधित मोटर यान परिवहन संबंधित नए कानून को उत्तराखंड मे अव्यवहारिक बताते हुये, राज्य के तमाम वाहन स्वामियो ने विरोध स्वरूप बुधवार को कोई भी वाहन सड़क पर नहीं उतारे जाने का ऐलान किया है। यह चक्का जाम स्वैच्छिक एकदिवसीय रहेगा। 
यह एलान ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर विक्रम टेंपो यूनियन के कार्यालय में आयोजित तमाम संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान किया। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय व विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि उनके  द्वारा राज्य के प्रमुख सचिव को भी इस संबंध में बातचीत कर उत्तराखंड में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया है। 
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में नया कानून पूरी तरह अव्यवहारिक है। राज्य में आल वेदर रोड तथा ऋषिकेश करणप्रयाग रोड का काम चल रहा है। जिसके कारण यहां की सड़कें भी इस लायक नहीं है कि वह आम लोगों को राहत दे सके। उन्होंने कहा कि जाम के दौरान दूध, ब्रेड, स्कूलों के वाहनों को पूरी तरह छूट दी गई है। उनका चक्का जाम  स्वेच्छिक है। यह जाम उनका सांकेतिक है। 
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो अगली बार पूरे उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर चक्का जाम किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में विनय सारस्वत, वीरेंद्र सजवाण, सुधीर राय, त्रिलोक सिंह भंडारी, फेरु जगवानी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।