देश में आये दिन जगह -जगह सड़क हादसे होते ही रहते है। ऐसे ही भदोही जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी ,जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।अपर पुलिस (एएसपी) राजेश भारती ने बताया कौशांबी जिले के कैलाशपुर गांव निवासी लवलेश त्रिपाठी अपने छोटे भाई और पड़ोस के दो युवकों के साथ शनिवार देर रात कार से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने और जल चढ़ाने जा रहे थे।
तीनों घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर किया
उन्होंने बताया कि ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव के पास वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे लवलेश त्रिपाठी की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की उम्र 25 से 27 साल के बीच है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, तीनों घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।