वाराणसी सड़क दुर्घटना : काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने जा रहे एक युवक की मौत,3 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाराणसी सड़क दुर्घटना : काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने जा रहे एक युवक की मौत,3 घायल

देश में आये दिन जगह -जगह सड़क हादसे होते ही रहते है। ऐसे ही भदोही जिले में तेज

देश में आये दिन जगह -जगह सड़क हादसे होते ही रहते है। ऐसे ही भदोही जिले  में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी ,जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।अपर पुलिस  (एएसपी) राजेश भारती ने बताया कौशांबी जिले के कैलाशपुर गांव निवासी लवलेश त्रिपाठी अपने छोटे भाई और पड़ोस के दो युवकों के साथ शनिवार देर रात कार से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने और जल चढ़ाने जा रहे थे।
1659266494 varanasi
तीनों घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर किया 
उन्‍होंने बताया कि ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव के पास वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे लवलेश त्रिपाठी की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की उम्र 25 से 27 साल के बीच है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, तीनों घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।