वाजपेयी के लिए महाकालेश्वर मंदिर में किया जा रहा है महामृत्युंजय जाप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाजपेयी के लिए महाकालेश्वर मंदिर में किया जा रहा है महामृत्युंजय जाप

अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की कामना के साथ आज तड़के मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की कामना के साथ आज तड़के मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में विशेष महामृत्युंजय जाप किया गया।

मंदिर सूत्रों के मुताबिक आज तड़के श्री वाजपेयी का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलते ही मंदिर के पुजारी महेश पुजारी की अगुवाई में भस्म आरती के बाद पांच पुजारियों ने विशेष महामृत्युंजय जाप किया।

वाजपेयी की तबीयत बेहद नाजुक, शाह-मोदी हाल जानने दोबारा एम्स पहुंचे

साथ ही श्री महाकालेश्वर को एक हजार बिल्व पत्रों की माला अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की गई।

पिछले 11 जून से नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती श्री वाजपेयी की सेहत कल रात से बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उनका स्वास्थ्य ठीक होने की कामना के साथ देश भर में विशेष पूजन-अर्चन कर दुआओं का दौर जारी है।

श्री वाजपेयी की जन्म स्थली मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी आज सुबह उनके परिजन और प्रशंसकों ने विशेष पूजन अनुष्ठान कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।