Uttrakhnad: बारिश बनी आफत, बदरीनाथ हाईवे बहने से फंसे यात्री, बरसात की वजह से उत्तराखंड में 46 सड़कें अवरुद्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttrakhnad: बारिश बनी आफत, बदरीनाथ हाईवे बहने से फंसे यात्री, बरसात की वजह से उत्तराखंड में 46 सड़कें अवरुद्ध

देश के कई इलाकों में इस समय बारिश का दौर जारी है।बता दें उत्तराखंड में बारिश आफत बन

देश के कई इलाकों में इस समय बारिश का दौर जारी है।बता दें उत्तराखंड में बारिश आफत बन गई है। बरसात के बाद केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है। जबकि, बदरीनाथ हाईवे बहने से भी यात्री फंसे थे। बरसात की वजह से उत्तराखंड में 46 सड़कें अवरुद्ध हो गईं, जिससे उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर भी यात्रियों को परेशानी हुई। उतराखंड मौसम पूर्वनुमान में अलर्ट जारी है।
आपको बता दें कि केदारनाथ में भारी बारिश के चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित पड़ावों पर रहने की अपील की। साथ ही सोनप्रयाग और गौरीकुंड से भी 11 बजे बाद किसी यात्री को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई। केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच एक शटल सेवा वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से चालक की मौत हो गई।
गौरीकुंड में गदेरे का पानी नगर के बीचों बीच आ गया
पुरोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। वहीं,ऋषिकेश में सोमवार तक रॉफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है। राज्य में 46 सड़कों के बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ में रविवार को सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी। बारिश के चलते गौरीकुंड में गदेरे का पानी नगर के बीचों बीच आ गया।
साथ ही केदारनाथ में भी पैदल मार्ग पर छौड़ी गदेरे में भारी मात्रा में पानी आने से यहां काफी समय तक यात्रियों की आवाजाही नहीं हो सकी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार सुबह 11 बजे बाद सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।