Uttrakhand News : वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा- विधानसभा में सभी भर्ती नियमानुसार हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttrakhand News : वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा- विधानसभा में सभी भर्ती नियमानुसार हुई

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए ‘वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल’ ने कहा कि भर्ती घोटाले से उनका कुछ लेना देना नहीं है।और जो भी भर्तियां उनके कार्यकाल में हुई है। सब नियम अनुसार की गई है।
राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक दिल्ली में
‘मंत्री प्रेमचंद’ ने कहा कि मीडिया द्वारा उनको दिल्ली तलब करने की खबरों को संचालित किया जा रहा है, जो बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उनको 2 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक दिल्ली में है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के लिए उनको नामित किया गया है। जिसको लेकर वह 2 सितंबर को दिल्ली जायेगे।उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कुछ लोग षडयंत्र रच कर उन पर बेबुनियाद आरोप लगाने का काम किया जा रहा है। परंतु उन आरोपों का कोई आधार ही नहीं है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा का गठन होने के बाद सभी लोगों ने आवश्यकता अनुसार नियम के तहत विधानसभा में नियुक्ति की है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि
 उनके कार्यकाल में 8 हजार अभ्यर्थियों ने विधानसभा में विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन किया गया था जिसमें 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, परंतु उसमें एक अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले जाने के कारण इस नियुक्ति पर रोक लग गई थी। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की नियुक्ति नियम अनुसार हुई है और पुत्र की नियुक्ति से उनका कोई लेना देना नहीं है।साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुंजवाल जी ने क्या किया वह कुंजवाल जी को मालूम है उसमें उनको कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है वह हरीश रावत क्या कह रहे हैं उस पर भी उनका कुछ नहीं कहना है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट को लेकर मांगे सुझाव |
विभिन्न विभागों से प्रदेश में राजस्व बढ़ाने पर जोर 
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 75 हजार करोड़ का कर्जा है और इससे निपटने के लिए सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से लगातार काम कर रही है और इसी के लिए वह लगातार विभिन्न विभागों से प्रदेश में राजस्व बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नए जिले बनाए जाने की बात की जा रही है और यह तय है कि जो मुख्यमंत्री कहते हैं उस कार्य को वह करते भी है। उन्होंने कहा कि 2025 में 25 वर्ष का उत्तराखंड होगा और तब तक प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए बहुत कुछ कर चुकी होगी।
कई योजनाओं को संचालित किया
‘कैबिनेट मंत्री अग्रवाल’ ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिये कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा, नमामि गंगे, ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन वह पूरे प्रदेश में ऑल वेदर रोड के तहत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं लगातार उत्तराखंड को विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है जिसका लाभ प्रदेश की जनता के साथ देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।