Uttarakhand: राज्य के विकास को लेकर धामी बोले- देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttarakhand: राज्य के विकास को लेकर धामी बोले- देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए…

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘पांचजन्य संवाद कार्यक्रम’ में कहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘पांचजन्य संवाद कार्यक्रम’ में कहा कि राज्य को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पांच नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी ने श्री केदारनाथ की भूमि पर कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर…
श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के समग, विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। केंद, सरकार से भी राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, इस वर्ष लाखों श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा पर आने की संभावना है। अब तक जितने श्रद्धालु उत्तराखंड आए हैं, उससे कई गुना अधिक श्रद्धालु 10 सालों में देवभूमि उत्तराखंड आयेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर चुनाव से पूर्व किए अपने वायदे को पूरा करने की दिशा में हमने महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिये विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्ध जनों और अन्य स्टेकहाल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी, जो राज्य के लिये यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
राज्य में विकास की लहर हो रही है तेज
श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिये जरूरी है कि अराजक तत्व राज्य में प्रवेश न कर पाए। इसके लिये उन्होंने प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर नागरिकों का सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़वा दिया जा रहा है। पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आए, इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री धामी ने कहा कि राज्य में सरकारी क्षेत्र में भर्ती प्रक्रियाएं तेजी से चल रही है साथ ही लोगों को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार को बढ़वा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। देवभूमि उत्तराखंड धर्म एवं अध्यात्म का केंद, है। इसके साथ ही राज्य में पर्यटन को बढ़वा दिया जा रहा है। देवभूमि का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को यहां आने के लिए आकर्षित करता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों से पलायन रोकने और सुविधायें मुहैया करवाने के लिए कई पहल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।