Uttarakhand News: देहरादून की पेयजल आपूर्ति के लिए बनेगी सौंग बांध परियोजना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttarakhand News: देहरादून की पेयजल आपूर्ति के लिए बनेगी सौंग बांध परियोजना

उत्तराखंड सरकार देहरादून शहर में पानी की आपूर्ति के लिए सौंग बांध पेयजल परियोजना का निर्माण करेगी।

उत्तराखंड सरकार देहरादून शहर में पानी की आपूर्ति के लिए सौंग बांध पेयजल परियोजना का निर्माण करेगी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सौंग बांध परियोजना के निर्माण के लिए विस्थापन नीति को मंजूरी दे दी गयी।
भूमिगत जलस्तर में होगी वृद्धि 
इस परियोजना से देहरादून और टिहरी जिले के पांच गांवों के 275 परिवार प्रभावित होंगे जिनका पुनर्वास का कार्य विस्थापन नीति के अनुसार किया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि बांध के निर्माण से भूमिगत जलस्तर में भी वृद्धि होगी और परियोजना से 10 लाख की आबादी 150 एमएलडी (मिलियन लीटर पर डे) पेयजल की आपूर्ति होगी।इसके अलावा, कैबिनेट ने 4867 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।