उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन काफी तेज हो गया है। बता दें अवैध निर्माण को धवस्तीकरण करने को पहुंची टीम पर लोगों ने भी रिएक्शन किया। गुस्साए लोगों ने अतिक्रमण टीम पर पथराव कर डाला। पथरबाजी की घटना में होमगार्ड का जवान भी चोटिल होगा। देहरादून में पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई।
नगर निगम में तैनात होमगार्ड अजय नेगी चोटिल हो गए
आपको बता दें कि देहरादून के एकता विहार में सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी-झोपड़ियां हटाने के लिए तीसरी बार पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें नगर निगम में तैनात होमगार्ड अजय नेगी चोटिल हो गए। उनके सिर पर तीन टांके लगे हैं।
नगर निगम की टीम ने हाल ही में एकता विहार में सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों को जेसीबी से ध्वस्त किया था। दोबारा अतिक्रमण की शिकायत पर टीम सोमवार को कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की तो कुछ लोगों ने विरोध करते हुए अफसर-कर्मचारियों पर पथराव शुरू कर दिया।
11 बजे से शाम पांच बजे तक यह कार्रवाई चली
दरअसल, इस दौरान होमगार्ड को सिर पर चोट आई। उधर, नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कर एवं राजस्व अधीक्षक-भूमि राहुल कैंथोला को निर्देश दिए कि पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं और सरकारी जमीन को तारबाड़ के साथ कब्जे में लें। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक यह कार्रवाई चली।