उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर समेत दो की सड़क हादसे में मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर समेत दो की सड़क हादसे में मौत

हादसे में अंकुर बुरी तरह घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अंकुर पांडे समेत दो लोगों की आज उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं उनका एक साथी घायल हो गया। शिक्षा मंत्री के बेटे कार से उत्तराखंड से गोरखपुर जा रहे थे। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायल हुआ है साथी कोमा में बताया जा रहा है। 
जानकारी के मुताबिक अंकुर पांडे अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अंकुर खुद गाड़ी चला रहे थे। मंगलवार रात करीब 3 बजे एनएच 24 में बरेली के पास फरीदपुर ने नजदीक आमने-सामने ट्रक और कार की टक्कर हो गई। 
1561529863 bareilly
हादसे में अंकुर बुरी तरह घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने लिखा, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय जी के पुत्र अंकुर की सड़क हादसे में असमय मृत्यु का बेहद दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से कामना करता हूं कि अंकुर की आत्मा को शांति व पांडेय परिवार को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।