Uttarakhand: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, मीटिंग में लिए गए अहम फैसले, जानें पूरी डिटेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttarakhand: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, मीटिंग में लिए गए अहम फैसले, जानें पूरी डिटेल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औपचारिक तौर से बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठकी, जिसमें धामी ने

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औपचारिक तौर से बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठकी, जिसमें धामी ने राज्य के विकास के लिए 26 महत्वपूर्ण फैसले लिये । बताया जा रहा है कि राज्य सचिवालय में हुई अहम बैठक में पेट्रोल पंप का लैंड यूज़ चेंज करने की विसंगति दूर करने जैसे कई बड़े मुद्दों पर फैसला लिया गया हैं। 
सीएम धामी ने लिया अहम फैसला
मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कहा गया कि  सड़क दुर्घटना में मौत पर एक के बजाय 2 लाख मिलेंगे और इसके साथ-साथ उत्तराखंड सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली में संशोधन, सर्टिफिकेट के लिए 20 के बजाय 50 रुपए यूजर चार्ज देना होगा। साथ-साथ  वन निगम की वार्षिक लेख परीक्षा विधानसभा में आवास जैसे पेट्रोल पंप का लैंड यूज चेंज करने की विसंगति दूर, शहरी क्षेत्रों में 15% और 7.5% देना होगा चार्ज5  सिविल जज जूनियर डिवीजन को सिविल जज कहा जाएगा। वहीं, कृषि विभाग में बागवानी के तहत एन्टी हेलनेट योजना में केंद्र की 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उत्तराखंड सरकार 25 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
CM Pushkar Singh Dhami date day fixed to meet ministers mla janta milan -  मुख्यमंत्री से मंत्रियों-विधायकों के मिलने का दिन तय,जानिए जनता मिलन में CM पुष्कर  सिंह धामी से ...
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  अटल आवास योजना में PM आवास योजना की तरह पैसा मिलेगा  औऱ करीब एक लाख 20 हजार मिलेंगे। इनकी इनकम लिमिट बढ़ाई। 32 हजार के बजट 48 हजार सालाना इनकम वालों को लाभ मिलेगा। हालांकि, 30 दिनों के भीतर अगर कोई बच्चा स्कूल में बिना बताए हुए अनुपस्थित होगा, उसे आउट ऑफ स्कूल मान लिया जाएगा। पहले यह अवधि 60 दिन थी। 30 दिन बाद स्कूल प्रशासन अभिभावकों से बात करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।