Uttarakhand: बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भारी भूस्खलन, मलबा आने से लगा लंबा जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttarakhand: बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भारी भूस्खलन, मलबा आने से लगा लंबा जाम

बारिश के बाद चमोली के पास चाडा में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। मार्ग

बारिश के बाद चमोली के पास चाडा में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम हाईवे को खुलवाने में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा रूट डाइवर्ट कर नंदप्रयाग और बिरही में रोका गया है। छोटे वाहनों की वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करवाई जा रही है। सड़क खोलने का कार्य जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। कोटा मोटर मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है।
चमोली  में देर रात से हो रही है तेज बारिश 
बीती रात चमोली जनपद में भारी बारिश हुई, जिस कारण हाईवे बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि मार्ग पर ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत कटिंग का कार्य चल रहा है। जिससे हल्की सी बारिश में ही पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। वहीं बदरीनाथ बाधित होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने बदरीनाथ आने-जाने वाले बड़े वाहनों को नंदप्रयाग और बिरही में रोका है। जबकि छोटे वाहनों की नंदप्रयाग, सैकोट कोठियालसैण से वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करवाई जा रही है।
1682838635 gvbf
मार्ग खोलने के लिए सुबह से ही लगाई गई है दो मशीनें 
चमोली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि एनएच के द्वारा मार्ग खोलने के लिए सुबह से ही दो मशीनें लगाई गई है, मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा। इन दिनों चारधाम यात्रा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन एनएच और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यात्रा काल में सड़क चौड़ीकरण के कार्य को आधा अधूरा छोड़ा गया है। जिससे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
1682838687 bz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।