उत्तराखंड : एनकाउंटर से मचा बवाल, आमने-सामने योगी और धामी की पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड : एनकाउंटर से मचा बवाल, आमने-सामने योगी और धामी की पुलिस

उत्तराखंड के रुद्रपुर में कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में पत्नी की फायरिंग में मौत के बाद

उत्तराखंड के रुद्रपुर में कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में पत्नी की फायरिंग में मौत के बाद बवाल मच गया। इस पर धामी सरकार और योगी आदित्यनाथ की पुलिस आमने-सामने आ गई है। बुधवार देर रात को मचे बवाल के बाद आज गुरुवार को फॉरेंसिंक टीम ने भरतपुर गांव जाकर सबूत जुटाए। इस मामले में उत्तराखंड और यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
 डीआईजी  एनए भरणे ने कहा  
इस मामले पर डीआईजी  एनए भरणे ने कहा कि यूपी पुलिस उत्तराखंड में स्थानीय पुलिस को बिना कोई सूचना दिए दबिश देने आई थी। जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। वहां कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं थे। यह बहुत ही ज्यादा गलत बात है कि पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन घर में घुसकर फायरिंग की गई।जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई। बाद में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।  
ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं का केस दर्ज 
तीन पुलिसकर्मियों को गोली लगी है।इसके साथ ही तीन पुलिसकर्मी ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में घायल हो गए, जबकि ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बाद यूपी पुलिस ने भी ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं का केस दर्ज कर लिया। यूपी पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है। यही वजह है कि जब ज्यादा सादा कपड़ो में यूपी पुलिस गांव के एक घर की छत पर पहुंची उन्होंने ग्रामीणों के पूछताछ करने पर पिस्टल निकालते ही बहुत बड़ा बवाल हो गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।