उत्तराखंड चुनाव : रुद्रपुर में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वैक्सीन को लेकर लगाए कई आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड चुनाव : रुद्रपुर में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वैक्सीन को लेकर लगाए कई आरोप

पीएम ने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने जय मां नैना देवी, मानस खंड पवित्र भूमि से यहां के

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने जय मां नैना देवी, मानस खंड पवित्र भूमि से यहां के देवताओं को नमन किया। उन्होंने कहा यहां की धरती गुरुनानक के चरणों से पवित्र हुई है। मैं वीर ऊधमसिंह नगर को नमन करता हूं। यहां मिनी इंडिया की झलक दिखती है। हिंदुस्तान का कोई कोना नहीं होगा। पीएम ने कहा आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। मेरी भी यहां आज आखिरी प्रचार सभा है। 
आप यहां मुझे धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए हैं : पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने रुद्रपुर में कहा यहां की भीड़ देखकर लग रहा है कि आप यहां मुझे धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए हैं। 14 फरवरी को आपको कमल के निशान पर बटन दबाना है।  उन्होंने कहा कोरोना के चलते लग रहा था कि, ऐसी भव्य रैली संभव नहीं हो सकेगी। लेकिन आप लोगों ने इसे मुमकिन कर दिखाया है। यहां शत प्रतिशत आबादी का वैक्सीन की सिंगल डोज लग चुकी है। इसके लिए मैं आपको और सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई देता हूं। उन्होंने पहाड़ के दुर्गम गांवों तक भी वैक्सीन पहुंचाई। कहा कि आप उन लोगों को पहचानते हैं कि जो लोग कह रहे थे कि ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। 
कांग्रेस ने भारत की कोरोना वैक्सीन को बदनाम किया : मोदी 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भारत की कोरोना वैक्सीन को बदनाम किया। इन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकी अगर वैक्सीन लगने से सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो मोदी को बुरा-भला कैसे कहेंगे। कोरोना के इस काल में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास को भी रफ्तार दी है और गरीबों की भी चिंता की है। इतना बड़ा संकट आया लेकिन यहां के तराई क्षेत्र से लेकर, पहाड़ों में बसे लोगों तक, किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।