देश के कई राज्यों में इस बार भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के हालात भी बहुत खराब है। जिसकी वजह से पिछले दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप हुए भारी भू-स्खलन हुआ। हादसे में कई लोगों की जान चली गई। बता दें इसमें लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। गौरीकुंड में हुए भूस्खल की चपेट में यहां पर बनी कई दुकानें भी आ गईं थी, जिसमें कई दुकानदार और उनके परिजन रहे थे. इस हादसे में कई लोग लापता हो गए थे।
लगातार यहां प ररेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा
आपको बता दें हादसे के बाद से लगातार यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसके बाद दो शवों को बरामद कर लिया गया है तो वहीं नवे दिन में लापता चल रहे 18 लोगों की खोजबीन जारी रही.गौरीकुंड में रेस्क्यू ऑपरेशन एवं खोजबीन का अभियान जारी है। जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस सर्च अभियान में आज सुबह भी दो लोगों के शवों को बरामद किया गया है। बरामद शवों में एक लड़की और एक महिला का शव बरामद किया गया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। इसके अलावा 16 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी लगातार तलाश की जा रही है।
रुद्रप्रयाग में हुए हादसे में 23 लोग लापता हुए थे
बता दें इस ऑपरेशन में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीमें शामिल हैं। आपको बता दें रुद्रप्रयाग में हुए हादसे में 23 लोग लापता हुए थे, जिनमें अभी तक 7 लोगों का ही पता चल पाया है। बाकी 16 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं।