उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित, छात्राएं रहीं अव्वल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित, छात्राएं रहीं अव्वल

हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर देहरादून के अर्पित बड़थ्वाल जबकि तीसरे स्थान पर सितारगंज उधमसिंह नगर के सुरभित

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित हो गये हैं। इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में लड़कियां ने बाजी मारी है। दोनों परीक्षाओं की श्रेष्ठता सूची में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही हैं। हाईस्कूल में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में उत्तरकाशी की सताक्षी तिवारी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। 
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के ओवर ऑल परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में लड़कियों का कुल परीक्षाफल 82.47 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 83.79 प्रतिशत रहा। उत्तराखंड विद्यालयी परीक्षा परिषद के सभापति आर.के। कुंवर एवं सचिव नीता तिवारी की मौजूदगी में आज रामनगर में परीक्षा परिणाम जारी किये गये। 
हाईस्कूल में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। अनंता ने 500 में से 495 अंक हासिल किये हैं। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर देहरादून के अर्पित बड़थ्वाल जबकि तीसरे स्थान पर सितारगंज उधमसिंह नगर के सुरभित गहतोड़ रहे। 
अर्पित ने 493 अंकों के साथ 98.60 प्रतिशत जबकि सुरभित ने 98.40 प्रतिशत के साथ 492 अंक हासिल किये हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तरकाशी की सताक्षी तिवारी ने 500 में से 490 अंक हासिल कर श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। उन्होंने 98 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी के ही सक्षम रहे। सक्षम ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किये हैं। तीसरे स्थान पर पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा रहे हैं। हरीश को 96.80 अंक हासिल हुए हैं। मजेदार बात यह है कि सताक्षी एवं सक्षम उत्तरकाशी के एक ही स्कूल के विद्यार्थी हैं जिन्होंने श्रेष्ठता सूची में प्रथम और द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया है।
कुंवर ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में कुल एक लाख 46 हजार 584 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से एक लाख 12 हजार छत्तीस परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा। इनमें से 82.47 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी जबकि छात्राओं का परिणाम 70.60 रहा। 
उन्होंने आगे बताया कि इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम में 1.86 प्रतिशत की बढ़तरी दर्ज की गयी है। बागेश्वर जनपद 85.99 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर जबकि चमोली जनपद 70.83 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ अंतिम स्थान पर रहा है। 
इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष एक लाख 22 हजार 618 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 98 हजार 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट कक्षा का कुल परीक्षाफल 80.13 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी है। 
छात्राओं का परीक्षाफल 83.79 प्रतिशत रहा जबकि छात्रों का 76.29 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी पिछले साल की अपेक्षा 1.16 प्रतिशत की बढ़तरी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में चंपावत जनपद ने 92.69 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम एवं 70 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ हरिद्वार अंतिम पायदान पर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।