उत्तराखंड के एक बीजेपी विधायक के खिलाफ पार्टी की पूर्व महिला नेता ने रेप का आरोप लगाया है। मामले में हरिद्वार के थाना बहादराबाद में बीजेपी के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राठौर पर केस दर्ज हुआ है। मामला दर्ज होने बाद विधायक राठौर ने खुद की जान को खतरा बताते हुए, इस पूरे विवाद को साजिश करार दिया है।
विधायक सुरेश राठौर ने कहा, मेरी जान को खतरा है। यह मैं पहले भी कह चुका हूं। उन्होंने कहा कि रंगदारी के आरोप में जेल गए लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और मेरे खिलाफ सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत फर्जी मामला दर्ज कर लिया है। मैं पुलिस से मामले की जांच और सच्चाई सामने लाने की अपील करता हूं।
CM रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, आज होगा भाजपा विधायक दल के नए नेता का चयन
महिला नेता ने अपनी तहरीर में कहा है कि विधायक राठौर से उसकी मुलाकात ढाई वर्ष पहले हुई थी और तब उन्होंने उसे बीजेपी महिला मोर्चा में शामिल होने को कहा था। ज्वालापुर की पदाधिकारी रह चुकी महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक सत्ता पक्ष का दवाब बनाकर एक झूठे मामले में पहले उसे जेल भी भिजवा चुके हैं।
हरिद्वार की एक निचली अदालत के आदेश के बाद गुरुवार रात हरिद्वार जिले के विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहादराबाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। विधायक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं।
वहीं प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस संबंध में संपर्क किए जाने पर कहा कि आरोप लगाने वाली महिला को डेढ-दो माह पूर्व ही विधायक के खिलाफ षड्यंत्र करते पकड़े जाने के बाद हरिद्वार जिला इकाई द्वारा पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।