उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खदुड़ी भूषण की CM धामी से मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खदुड़ी भूषण की CM धामी से मुलाकात

कुदरत का कहर इस बार कई राज्यों पर जोरो से बरसा , जिसमे हिमाचल , दिल्ली ,पंजाब और

कुदरत का कहर इस बार कई राज्यों पर जोरो से बरसा , जिसमे हिमाचल , दिल्ली ,पंजाब और उत्तराखंड में बारिश से बहुत बर्बादी हुई है। पानी से परेशान लोग राहत शिविरों में रहने को मज़बूर है ऐसे में राज्य सरकार और उनकी कई एजेंसी दिन रात राहत कार्यो में लगी हुई है। उत्तखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से उनके कैंप कार्यालय में की।  
कोटद्वार में हुए नुकसान के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से चर्चा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राज्य विधानसभा अध्यक्ष रितु खदुड़ी भूषण से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर भूषण ने अतिवृष्टि से कोटद्वार में हुए नुकसान के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से चर्चा की। इससे पहले दिन में वनवासी विद्यालय दून संस्कृति स्कूल में पढ़ने वाले वनराजि समुदाय के छात्रों ने यहां सीएम धामी से मुलाकात की।
बच्चो को अग्नि की उड़ान पुस्तक भेंट
मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में सम्मानित किया और पूर्व राष्ट्रपति द्वारा लिखित पुस्तक ‘अग्नि की उड़ान’ भेंट की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।