उत्तराखडं में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक 7 बच्चों का पिता हैवान बन गया जहां पहले पिता ने बच्ची के साथ रेप किया तो फिर उसके बच्ची को पत्थर से मारा। बता दें कि बीती 8 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुरा में गौला नदी से सटे जंगल में एक बच्ची घायल अवस्था में पड़ी है।
पुलिस ने बच्ची द्वारा आरोपी की पहचान करने के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
आगे बता दें जिस पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि बच्ची के शरीर में चोट के कई निशान थे। इसके साथ ही उसका जबड़ा भी किसी पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था। जिस पर पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। राजपुरा क्षेत्र की 12 वर्षीय नाबालिग अपने पिता को दोपहर में खाना देने के लिए गौला नदी की ओर गई थी। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच बच्ची को क्षेत्र में रहने वाला 47 वर्षीय आरोपी भी मिल गया। आरोपी ने बच्ची को बताया था कि उसके पिता गौला नदी में मछली पकड़ रहे हैं और वह उसे उसके पिता से मिलवा देगा। जिस देश में बच्चियों को देवी की तरह पूजा जाता हो वहीं अगर बेटियां सुरक्षित नहीं है तो आखिर बेटियां कहां जाएं। दरअसल नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में स्थित राजपुरा क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां खुद सात बच्चों का बाप होने के बावजूद एक दरिंदे ने मासूम के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची द्वारा आरोपी की पहचान करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।