उत्तरकाशी रेप कांड का आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तरकाशी रेप कांड का आरोपी गिरफ्तार

आरोपित मुकेश लाल उर्फ बंटी पुत्र पवन लाल निवासी दीन गांव लंबगांव जिला टिहरी गढ़वाल को पुलिस ने

उत्तरकाशी : डुंडा तहसील क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपित मुकेश लाल उर्फ बंटी पुत्र पवन लाल निवासी दीन गांव लंबगांव जिला टिहरी गढ़वाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। न्यायालय में पेश करने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मंगलवार की दोपहर को डीआइजी अजय रौतेला ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपित मुकेश लाल ने 17 अगस्त की रात को किशोरी को सोयी हुई स्थिति में उठाकर ले गया और इस घटना को अंजाम दिया। आरोपित से पुलिस ने खून से सने कपड़े, जूते भी आरोपित के कमरे से बरामद किए।

इस मामले में पुलिस ने आरोपित के ब्लड के नमूने मृतका के शव से प्राप्त सी-मेन सैंपल से डीएनए मिलाने के लिए भेज दिए हैं। कुछ दिन पहले मुकेश लाल ने मृतका की बड़ी बहन को 17 अगस्त को घर से उठाने की चेतावनी दी थी। जिसके डर से मृतका की बड़ी बहन उस दिन अपने मामा के घर चल गई थी। 17 अगस्त की शाम को मुकेश लाल ने डुंडा व देवीधार में शराब पी। जिसके बाद वह अपने कमरे पर गया तथा खाना खाया। जिसके बाद रात को आरोपित किशोरी के घर पहुंचा। उस समय वहां सभी सो रहे थे। लेकिन, किशोरी की बड़ी बहन उसे नजर नहीं आई।

उत्तरकाशी सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपियों की तत्काल हो गिरफ्तारी : कांग्रेस

छत में चढ़कर मुकेश लाल ने मीटर के पास बिजली के तार को हटाया और सो रही 12 वर्ष की किशोरी को कंधे पर उठाकर चुपके से ले गया। रास्ते में एक स्थान पर जब मुकेश को ठोकर लगी तो किशोरी का सिर पत्थर पर गला। चोट के दर्द से किशोरी चिल्लने लगी तो मुकेश लाल ने उसका मुंह दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। कुछ दूरी पर रास्ते में भी आरोपित मुकेश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। अपनी हवस मिटाने के बाद आरोपित ने उसे फिर कंधे पर उठाया और सड़क की ओर बढ़ा।

लेकिन, फिर मुकेश लाल फिसला और बेहोश किशोरी का मुंह पत्थर पर लगा। जिसके बाद उसने शव को पुल पर छोड़ा और भाग निकला। डीआइजी अजय रौतेला ने कहा कि मुकेश लाल के खिलाफ राजस्व पुलिस डुंडा के पास अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक रविंद्र यादव, महिला उप निरीक्षक मनीषा नेगी व सुनीता ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।