Tawang Issue: भारत-चीन सीमा विवाद इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है।राहुल गांधी के बयान को लेकर मामला और गर्म हो चुका है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की तरफ से अगर किसी को सचेत किया जाता है। तो क्या ये गुनाह है? सरकार पर एक के बाद एक कई सवाल दागते हुए पूछा कि क्या चीन ने घुसपैठ नहीं की, अगर नहीं की तो 16 बार बातचीत क्यों हुई?
कांग्रेस नेता ने तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को हुई चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा अगर चीन के इरादे न होते तो हमारी फ़ौज क्यों डंटी रहती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब सदन में आकर बयान देना शुरू किया तो मैंने पूछा था जब 9 तारीख को घटना घटी तो आज क्यों बता रहे हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से किए सवाल
तवांग घटना को लेकर सरकार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर अरुणाचल प्रदेश में कुछ नहीं हुआ तो क्यों नार्थ ईस्ट में राफेल को तैयार किया जाता है?
अधीर रंजन चौधरी ने किया का दावा
काग्रेस नेता ने आगे दावा किया कि चीन भारतीय इलाकों के अंदर एक पुल का निर्माण भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट फोटो दिखाते हैं कि चीन पैंगोंग झील पर एक पुल बना रहा है। अगर चीन ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है और अगर भारत और चीन के बीच सबकुछ ठीक है। तो जयशंकर जी ने यह क्यों कहा कि यथास्थिति बहाल करने की जरूरत है?